जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

अनुपस्थित ए.डी.ओ.पंचायतों का 1 दिन का वेतन बाधित करने के दिए निर्देश

सामुदायिक शौचालय बंद मिलने पर ए.डी.ओ.पंचायतों से वसूली के निर्देश

वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज मऊ । जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान विकासखंड घोसी, फतेहपुर मंडाव, रतनपुरा एवं परदहां के ए.डी.ओ.पंचायतो के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने उनका 1 दिन का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए।
सामुदायिक शौचालय की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त ए.डी.ओ. पंचायतों को नियमित रूप से सामुदायिक शौचालय खोलने के निर्देश दिए।सामुदायिक शौचालयों के बंद होने की स्थिति में ए.डी.ओ. पंचायतों से वसूली करने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। व्यक्तिगत शौचालय की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ए.डी.ओ. पंचायत दोहरीघाट को कल तक 50 लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। जनपद में पंचायत भवनों के निर्माण की स्थिति की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया की 310 के लक्ष्य के सापेक्ष 294 पंचायत भवन पूर्ण हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने सभी पूर्ण पंचायत भवनों पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाएं, कर्मचारियों के बैठने की स्थिति एवं ग्रामीण स्तर के अभिलेखों के रख रखाव की स्थिति की जांच रिपोर्ट 10 दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। कायाकल्प के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूलों पर कायाकल्प के तहत होने वाले कार्यों के सभी पैरामीटर्स पर संतोषजनक स्थिति ना होने पर 1 महीने के अंदर उसे ठीक करने की कड़ी चेतावनी सभी ए.डी.ओ. पंचायतों को दिए। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की चर्चा के दौरान जनपद में 24 ग्राम पंचायतों में से 19 ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी एवं ए.डी.ओ. पंचायतों को इनका नियमित निरीक्षण कर अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सफाई कर्मियों के गांव में कार्य करने की स्थिति, उनकी उपस्थिति की नियमित जांच करने के साथ ही उनके सर्विस बुक, जी.पी.एफ. पासबुक आदि को अपडेट रखने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, एडीओ पंचायत बदराव, दोहरीघाट, रानीपुर एवं कोपागंज उपस्थित थे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *