देवी दयाल सिंह दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन मऊ ।नगर पंचायत मधुबन में सभी अनुमानों को दरकिनार करते हुए निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी श्रीमती आरती मल्ल पत्नी प्रशांत मल्ल ने शानदार जीत दर्ज की है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के मैदान में होते हुए भी आरती मल्ल की इस जीत को एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है। हैरत की बात यह रही कि पहली बार यहां से नगर पंचायत अध्यक्ष रहीं श्रीमती माधुरी मद्धेशिया के पति और भाजपा समर्थित प्रत्याशी शंकर मद्धेशिया को चौथे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा है। साथ ही सपा के सिंबल पर चुनाव लड़े रामप्रवेश साहनी 100 वोट भी प्राप्त नहीं कर सके, उन्हें मात्र 74 वोट ही मिले। श्रीमती आरती मल्ल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़े प्रमोद कुमार मल्ल को 356 वोटों से हराया। जीत के बाद श्रीमती आरती मल्ल ने अपनी इस जीत को पूरे मधुबन नगर पंचायत की जनता की जीत बताया है ।
आरती मल्ल को मिले 3427 वोट
अध्यक्ष पद के लिए हुए यहां चुनाव में वैसे तो कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे लेकिन मुख्य मुकाबला 4 प्रत्याशियों के बीच ही रहा । मतगणना की समाप्ति पर श्री मती आरती मल्ल पत्नी प्रशांत मल्ल को 3427, सुभासपा से प्रमोद कुमार मल्ल को 3071, बसपा से चुनाव लड़े बृजेश जायसवाल को 2986 तो वहीं भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े शंकर मद्धेशिया को 2412 मत ही मिले ।
मतगणना के 5 चक्रों में बनी बढ़त
कुल 6 चरणों में संपन्न हुई मतगणना प्रक्रिया में निर्दल प्रत्याशी श्रीमती आरती मल्ल ने शुरआती दौर में ही अपनी बढ़त बनाए रखी। केवल चौथे चक्र में वह बसपा प्रत्याशी बृजेश जायसवाल से 164 वोटों से पीछे रही थीं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी शंकर मद्धेशिया प्रथम चक्र से लेकर अंतिम चक्र तक चौथे स्थान पर ही बने रहे। पांचवे चक्र के बाद मुकाबला सुभासपा, बसपा और निर्दल आरती मल्ल के बीच सिमट कर रह गया। अंत में बाजी श्रीमती आरती मल्ल के हाथ लगी और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुभासपा के प्रमोद कुमार मल्ल को 376 वोटों से हराया। बसपा प्रत्याशी बृजेश जायसवाल को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा।
मधुबन को फ़िर मिला महिला नगर पंचायत अध्यक्ष
नगर पंचायत मधुबन के इस चुनाव में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के रहते हुए भी एक निर्दल प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। पिछली बार के चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था जब निर्दल प्रत्याशी के रूप में माधुरी मद्धेशिया पत्नी शंकर मद्धेशिया ने जीत दर्ज कर मधुबन नगर पंचायत का अध्यक्ष होने का गौरव प्राप्त किया था। इस प्रकार लगातार दूसरी बार एक महिला को नगर पंचायत का अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।
अपनी इस शानदार जीत को नगर पंचायत की जनता की जीत बताया
अपनी जीत के बाद काफी उत्साहित दिखी श्रीमती आरती मल्ल का कहना था कि यह मेरी नहीं बल्कि नगर पंचायत मधुबन के जनता की जीत है। पिछले 5 सालों में नगर पंचायत मधुबन में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ यह आम लोगों की जीत है। उन्होंने इस जीत के लिए पूरे नगर पंचायत की जनता का आभार व्यक्त करते हुए नगर पंचायत को विकास के पटल पर काफी आगे ले जाने की बात कही।