मनोज टंडन दैनिक इंडिया न्यूज़ बिजनौर। आज नगर नगीना में एक बच्चा रोता हुआ कस्बा नगीना में घूमता हुआ पाया गया और नगर नगीना के पुलिस कर्मचारियों ने उस बच्चे को रोककर उससे नाम व पता पूछा बच्चे की उम्र सिर्फ 5 वर्ष अपना नाम उजैफा पिता का नाम असलम और माता का नाम मुस्कान नजीबाबाद बताया बच्चा माता-पिता से बिछड़ गया उसके माता-पिता किसी काम से नगीना आए हुए थे बच्चा नजीबाबाद का रहने वाला था आरसी कॉन्स्टेबल ललित कुमार जी व कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र चहल जी बहुत मेहनत मशक्कत के बाद बच्चों को उसके बाप से मिला दिया गया इस सराहनीय कार्य की चर्चा पूरे शहर में पुलिस की प्रशंसा का विषय बनी रही
2023-01-06