रिज़र्व बैंक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने मांगी पदोन्नति

बैंक प्रबंधन लगातार कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर रहा है

बैंक प्रबंधन को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की दी चेतावनी

डी डी इंडिया न्यूज लखनऊ

सोमवार को गोमतीनगर स्थित रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल आफिस में रिजर्व बैंक वर्कर्स यूनियन द्वारा चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में (डिपार्टमेंटल इंटरनल) पदोन्नति हेतु बैंक प्रबंधन (मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मानव संसाधन प्रबंध विभाग) के समक्ष अपनी मांग रखते हुए गेट मीटिंग रखी गयी। सभी कर्मचारियों के साथ इस मीटिंग का नेतृत्व सचिव पुष्पेंद्र कुमार द्वारा किया गया।

क्या है मामला-

सभी कर्मचारियों के समक्ष गेट मीटिंग का नेतृत्व करते हुए सचिव पुष्पेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रिजर्व बैंक वर्कर्स यूनियन यह मांग करती है कि पदोन्नति प्रक्रिया को पूर्व की भांति जैसा कि कामरेड सूर्यकांत महदिक साहब ने कहा था की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो भी परीक्षा में सम्मिलित होंगे और सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें तृतीय श्रेणी में पदोन्नत कर दिया जाएगा परंतु इसके विपरीत हमारे आल इंडिया में उत्तीर्ण कर्मचारियों/साथियों को विगत कई सालों से इससे (पदोन्नति से) उपेक्षित/वंचित रखा गया है। इसलिये यूनियन की यही मांग है कि सभी ऑल इंडिया में उत्तीर्ण कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए उनके साथ न्याय करें, साथ ही भविष्य में होने वाली पदोन्नति परीक्षा में उत्तीर्ण सभी कर्मचारियों को पदोन्नत भी किया जाए। संघ पदाधिकारियों का कहना था कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। कई मर्तबा बैंक प्रबंधन से वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक मांगों का समाधान नहीं हुआ है।
यदि शीघ्र ही मांगों का समाधान नहीं किया जाता है तो आंदोलन ही विकल्प होगा।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रिजर्व बैंक वर्कर्स यूनियन द्वारा बैंक प्रबंधन को चेतावनी देते हुए यह भी कहा गया कि यदि हम सभी कर्मचारियों को अगर उचित न्याय नहीं मिला तो यूनियन श्रम कानून का उपयोग करते हुए अपने हक के लिए निम्नलिखित तारीखों जिसमें 26 अप्रैल से विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य, 27 अप्रैल को क्षेत्रीय निदेशक सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन, वहीं 2 मई से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के लिए बाध्य होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की ही होगी।

Share it via Social Media