देवीदयाल सिंह /दैनिक इंडिया न्यूज़
मऊ।उत्तर प्रदेश. भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा द्वारा विकास भवन में प्रातः 8:00 बजे झंडारोहण किया गया। झंडारोहण के साथ-साथ गार्ड ऑफ ऑनर एवं भारत माता की जय, स्वतंत्रता दिवस एवं महात्मा गांधी अमर रहे आदि के नारे जोर शोर से लगाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमें उन वीर शहीदों को याद करना चाहिए जो देश की आजादी के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया, हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक करना चाहिए।
इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी सहित विकास भवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।