शहरवासियों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले आयोजन में भाग लेने की अपील की
दैनिक इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा की अध्यक्षता में 21 जून को होने वाले 8वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को उनके लिए निर्धारित कार्यों एवं जिम्मेदारियों को बताया एवं अन्तरराष्ट्रीय योगा दिवस पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया मोड़ मऊ में होने वाले आयोजन को लेकर उनसे राय ली भी ली। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने नगर वासियों से अपील की कि 21 जून को होने वाले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस में डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में प्रातः 6:00 बजे तक भाग लेकर जनपद में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मेगा आयोजन को सफल बनाएं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जयराम यादव को निर्देश दिए कि योगा स्थल पर टेंट, पर्याप्त मात्रा में शरबत, पानी एवं योग के लिए आए लोगों को बैठने की व्यवस्था करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता नगर पालिका को निर्देश दिए कि योगा स्थल पर पूरी साफ सफाई, मोबाइल टॉयलेट एवं पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को अन्तरराष्ट्रीय योगा दिवस पर पूरे स्टाफ के साथ उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह के अलावा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।