परिवार के सुख समृद्धि की किया मनोकामना
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ
मऊ । नगर पंचायत मधुबन सहित दूधिया पोखरा , उसुरी पोखरा , कटघराशंकर , नेवादा , पांति आदि जलाशयों पर पहुँचकर व्रती महिलाओं नें डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हुए अपनें पुत्र , पती एवं परिवार के सुख समृद्धि की कामना किया । इस दौरान सभी जलाशयों पर साफ – सफाई पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के साथ साथ शिव पार्वती व राधा कृष्ण की मनोरम झांकी को देख छठ घाट पर पहुँचे श्रद्धालू उनकी भक्ति में डूबे रहे । इस दौरान सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिला । इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया , बृजेश जायसवाल , पीयूष मद्धेशिया , बलवंत चौधरी , विनय जायसवाल , गिरीश तिवारी , राहुल दीक्षित , राम कुमार बर्नवाल , ओमप्रकाश गुप्ता , अमित गुप्ता सहित हजारों श्रद्धालू मौजूद रहे ।