चौकीदारों को किया सम्मानित, कमियों पर फटकार तो वहीं बेहतर कार्यों के लिए पीठ भी थपथपाई
ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज,मऊ। मंगलवार को आईजी अखिलेश कुमार ने मधुबन थाने का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान खामियां मिलने पर जहां एक तरफ पुलिस कर्मियों को चेताया तो वहीं दूसरी तरफ बेहतर कार्य पर उन्हें शाबासी भी दी। आईजी के निरिक्षण के दौरान मधुबन थाना परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा। साथ ही पुलिस का हर एक जवान एलर्ट मोड में नजर आया। आईजी अखिलेश कुमार नें यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों की सबसे पहले सलामी ली उसके बाद शस्त्रगार , क्वार्टर गार्द, आरक्षी बैरक, मालखाना, रजिस्टर, वाहनों, साफ – सफाई मेस आदि का निरिक्षण किया । साथ ही थाने पर तैनात चौकीदार प्रहरियो को शाल और टार्च भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें गांव क्षेत्र की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिये ।
लंबित पड़े मुकदमों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये आदेश
थाने के विभिन्न रजिस्टरों का मुआयना करते हुए लंबित पड़े मुकदमों के बारे में पूछताछ करते हुए इन्हें जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये । थाना परिसर में साफ – सफाई से लेकर पत्रावलियों के रखरखाव आदि की व्यवस्था को बारीकी से परखा । आईजी ने पुलिस कर्मियों से असलहों के चलाने व रख रखाव के बारे में भी जानकारी ली।
आईजी ने क्षेत्रीय लोगों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुना
आईजी अखिलेश कुमार ने अपने निरिक्षण के दौरान यहां उपस्थित क्षेत्रीय लोगों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुना । इस दौरान कस्बा से लेकर गांव तक सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने पर फोकस करते हुए अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने पर बल दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, एएसपी महेश सिंह , क्षेत्राधिकारी अभय सिंह, थाना प्रभारी मधुबन रविन्द्रनथ राय, क्राइम इंस्पेक्टर विजयप्रताप सिंह , चौकी इंचार्ज दुबारी सुशील दूबे एसएस आई अशोक तिवारी, विरेन्द्र श्रीवास्तव, लालमणि सरोज आदि मौजूद रहे।