“स्वास्थ्य आपका साथ हमारा” के तर्ज पर इस मेले में कई प्रकार के रोगों की जांच की गई
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजधानी में मेडिसन हॉस्पिटल की संचालिका डॉक्टर सना इकबाल एवम विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा १२ से १३ अगस्त के बीच निशुल्क स्वास्थ्य-चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें “स्वास्थ्य आपका साथ हमारा” के तर्ज पर इस मेले में कई प्रकार के रोगों की जांच हेतु समुचित व्यवस्था की गई। मेडिसन हॉस्पिटल द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से हैश टैग (#HarGharTiranga) को ट्रेंड/प्रमोट भी किया गया।
इस शिविर में राजधानी सहित आस-पास के जिलों से आए लोगों ने इस स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाया। इस मेले में आम लोगों कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान की गई। जैसे रक्तदान, दंत चिकित्सा, आंखो की देखभाल, मातृ एवं शिशु देखभाल, वृद्धजन देखभाल, कानों की देखभाल, गैर संचारी रोग, सामन्य स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, मुफ्त दवाएं इत्यादि।
स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों से लोगों को कराया गया अवगत :
संचालिका डॉ. सना इकबाल ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी भी दी गई। मेले में आए हुए लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई।
इस स्वास्थ्य मेला में आम लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करना, टेलीमेडिसिन आदि के माध्यम से समस्या निवारण संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि मेले में परिवार नियोजन पोषण, एड्स, कैंसर, तंबाकू उपयोग के दुष्परिणाम आदि विषयों पर परामर्श प्रदान किया गया। वही इस मेले में शिशु गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीका सहित कई प्रकार के टीकाकरण की सुविधाएं भी दी गई।
इस दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में दूर दराज व राजधानी के आस-पास के जिलों से आए लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिनकी संख्या लगभग १०० के आसपास रही थी। दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में ज्यादातर लोगों में गर्भवती महिलाओं द्वारा अपनी जांच करवाई गई। मेडिसन हॉस्पिटल के राष्ट्रहित में भागीदारी के कारण आम लोगों में भरपूर उत्साह दिखा।