दैनिक इंडिया न्यूज
आज दिनांक 09 नवम्बर 2022 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की महत्वपूर्ण बैठक निदेशक माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। कार्य-सूची के मुख्य बिन्दु छात्रवृति व आवासीय छात्रों हेतू उत्तर प्रदेश सरकार की संस्कृत उन्नयन व गुणात्मक शिक्षण व्यवस्था प्रोत्साहन के लिए नई शिक्षा नीति के अंतर्गत उच्चीकृत वृति निर्धारण हेतू विस्तृत विमर्श हुआ। सम्पूर्ण राष्ट्र के विभिन्न राज्यों द्वारा प्रदत्त संस्कृत वृत्तियों का सघन अध्यन कर छात्रों के हित मे वर्षों से अपेक्षित वृति पुनर्निर्धारण के लिए निर्णय समिति ने सर्वसम्मत से लिया। श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यास अवधप्रान्त ने प्रस्तावित वृद्धि की अनुशंसा करते हुए समस्त समिति सदस्यों द्वारा किए गए अनुसंधान व तुलनात्मक अध्ययन के लिए आभार व्यक्त करते हुए निदेशक महोदया को स्वीकृत अनुशंसा के साथ शासन को निर्णय हेतू अग्रसारित करने का आग्रह किया। उत्तर प्रदेश सरकार संस्कृत शिक्षण व छात्रों के हितों मे निरंतर नवाचार कर महत्वपूर्ण निर्णय निरंतर लेते हुए प्रदेश को राष्ट्र मे अग्रणी स्थान प्रदान कराने मे कृतसंकल्पित है।समिति के सदस्यगण श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास, श्री वाचस्पति मिश्र, मेरठ,श्री गौरव नायक संगठन मंत्री,अवधप्रांत श्री विनोद मिश्र शिवप्रसाद सं विद्यालय, व पदेन सदस्य निदेशक(मा)शिक्षा,उप शिक्षा निदेशक संस्कृत, निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं, उप निरीक्षक संस्कृत, प्रयागराज ने अपने विचारों से समिति को लाभान्वित कर महत्वपूर्ण निर्णय कर विषय को सकारात्मक व छात्र हितों मे लेने मे सहयोग प्रदान किया।प्रदेश सरकार शीघ्र ही उपरोक्त निर्णय के आलोक मे निर्णय कर आदेश जारी करेगी।