दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ :उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के मुख्यालय मे मान्यता समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। आर के तिवारी सचिव द्वारा आहुत बैठक जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास, श्रीचन्द्र शर्मा सदस्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद, डा ब्रजभूषण ओझा विभागाध्यक्ष व्याकरण विभाग,सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी,उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाए, उप शिक्षा निदेशक संस्कृत उ प्र प्रयागराज की उपस्थिति मे सम्पन्न हुई। पूर्व निर्धारित कार्यसूची अनुसार 2024 – 25 हेतू नव स्थापित डिप्लोमा पाठ्यक्रम पौरोहित्यम्,व्यावहारिक वास्तुशास्त्र, व्यावहारिक ज्योतिष तथा योग विज्ञान हेतू प्राप्त आवेदनों के निरीक्षण, विमर्श उपरांत अनुमोदित किए जाने हेतू पटल पर प्रस्तुत किया। जे पी सिंह, श्रीचन्द्र शर्मा व ब्रजभूषण ओझा द्वारा अवलोकन उपरांत समस्त आवेदनों को अनुमोदन सहित स्वीकृत प्रदान की। कुछ अपूर्ण आवेदनों को प्रतिबंधात्मक निर्णय के साथ स्वीकृत प्रदान कर दी गई।
नये संस्कृत विद्यालयों को मान्यता हेतू प्रस्तुत प्रपत्रों के विस्तृत विचार-विमर्श व सूक्ष्म निरीक्षण उपरांत अनुमोदित व स्वीकृत प्रदान कर दी गई।
मुख्य मंत्री की व्यक्तिगत रूचि व निर्देशानुसार अनुसार नई शिक्षा नीति के अनुसार समस्त बिन्दुवार समाधन व पाठ्यक्रम, पाठ्यपुस्तक पर किए जा रहे कार्यों की निरंतर समीक्षा हेतू समिति सजगता के साथ कारवाई मे सहभागी हो रही है।
सचिव ने सूचित किया उत्तर प्रदेश संस्कृत माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 का सफल आयोजन कर सम्पूर्ण प्रदेश से नब्बे छात्र छात्राओं का चयन कर एक हजार प्रति माह की छात्रवृत्ति देने हेतू कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। शीघ्र छात्रवृत्ति बैंक खातों मे भेज दी जाएगी। आर के तिवारी सचिव ने उपस्थित समस्त समिति सदस्यों को परिषद को नई उंचाई प्रदान करने हेतू जे पी सिंह, श्रीचन्द्र शर्मा,ब्रजभूषण ओझा का विशेष आभार व्यक्त किआ तथा निदेशक माध्यमिक शिक्षा के महत्वपूर्ण सहयोग व आशीर्वाद हेतू धन्यवाद ज्ञापित किआ।