दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ।उतर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की महत्वपूर्ण बैठक परिषद मुख्यालय मे सम्पन्न हुई। सचिव शिवलाल ने समस्त उपस्थित समिति सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की कार्यवाई प्रारम्भ की। जे पी सिंह सर्वप्रथम परीक्षा समिति की विगत गोष्ठी की विमर्श के आलोक मे 10 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रतियोगितात्मक परीक्षा तथा 15 फ़रवरी से 29 फ़रवरी तक उत्तर मध्यमा व पूर्व मध्यमा की परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित करते अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से परिचर्चा करते हुए सर्वसम्मत से निर्णय पारित किए गये। शिक्षण सत्र 2024-25 नियमित करते हुए समय से परिणाम घोषित करने की योजना के लिए सभी परिषद के अधिकारियों,कर्मचारीगणों के सुधी प्रयासों हेतू जे पी सिंह ने प्रशंसा करते हुए परीक्षा की शुचिता अक्षुण रखने का आवाह्न किया। इस अवसर पर श्रीशचन्द्र शर्मा विधान परिषद सदस्य ने अपने बहुमूल्य सुझावों से विषयों को सुगमता से पूर्णता प्रदान की।
इसी क्रम मे मान्यता समिति की बैठक श्रीश्चन्द्र शर्मा विधान परिषद सदस्य की अध्यक्षता तथा जे पी सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य के सानिध्य मे सम्पन्न हुई। बैठक मे चार विद्यालयों को गहन प्रपत्र परीक्षण उपरांत सर्वसम्मत से मान्यता प्रदान की गई। नव सृजत डिप्लोमा पाठ्यक्रमों हेतू चार विद्यालयों ने समस्त परिपत्रों के साथ प्रार्थनापत्र समिति के सम्मुख प्रस्तुत किए। प्रपत्रों के अध्यन उपरांत समिति ने सर्वसम्मत से डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को सहमति प्रदान करते हुए परिषद को निर्देशित किया कि डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने से पूर्व सम्बंधित विषयों के शिक्षकों की सूची परिषद को प्रेषित करें।
गोष्ठी मे कार्यसूची के इतर विद्यालयों हेतू लीज पर भूमि तथा शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए छुट्टियों की संशोधित सूची जारी करने पर भी निर्णय लिए गए।
2024-01-09