वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । जनपद मऊ के थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा शासन द्वारा नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन/महिला कल्याण के प्रति चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न स्कूलों/कालेजों/कोचिंग संस्थान में जाकर बालिकाओं को जागरूक किया गया तथा बताया गया की शासन द्वारा टोल फ्री नंबर 1090,181,1076 व 112 स्थापित किए गए हैं, विषम परिस्थिति में तत्काल उक्त दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर पुलिस को सूचित करना चाहिए। सभी बालिकाओं/महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया। सभी थानों पर महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है जहां आपकी समस्याओं को महिला आरक्षियों के द्वारा ही सुना जाता है अतः जब आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े तो आप बेहिचक अपनी बात को बिना किसी संकोच के कह सकती हैं।