एसपी व क्षेत्राधिकारी ने यातायात माह का किया शुभारंभ

यातायात माह नवम्बर 2022 का उद्घाटन गाजीपुर तिराहे पर पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी नगर धनन्जय मिश्र द्वारा किया गया

धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज मऊ। दिन मंगलवार को यातायात माह 2022 के अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बर कुमार ए0पी0टी0ओ0 मऊ अरबिन्द कुमार जयसल, प्रतिसार निरीक्षक रमाकान्त पाण्डेय, प्रभारी यातायात राजकेशर सिंह, टी0एस0आई0 मो0 रूस्तम खाँ, टी0एस0आई0 रमेश कुमार, का0 प्रवीण गुप्ताए का0 संजय यादव, का0 उमाकान्त मौर्य, मीडिया बन्धु व शहर के गणमान्य व्यापारी बन्धु व टेम्पू यूनियन के पदाधिकारीगण व अन्य लोग मौजूद थे। क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बर कुमार द्वारा यातायात नियमो की जानकारी दी गयी व पूरे माह नवम्बर मे यातायात कार्यक्रम का आम जनमानस को जागरूक करने हेतु निम्न कार्यक्रम योजनाबद्व रूप से प्रचार-प्रसार किये जायेगे, सडक सुरक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षण, रोड इंजिनियरिंग आदि के महत्व के बारे में जनता को जागरूक कर उत्कृष्ट कोटि की यातायात व्यवस्था को बनाने हेतु अन्य विभागो से परस्पर समन्वय स्थापित करना। ट्रैक्टर/ ट्राली के पिछे रिफ्लेक्टर/फ्लोरोसेण्ट स्ट्रिप लगवाया जाना तथा चालको को यातायात के नियमों के बारे में बव्यापक जानकारी एवं प्रशिक्षण का दिया जाना। जिम्मेदार नागरिक पहल के अन्तर्गत स्कूलो/विद्यालयो में यातायात के नियमो का व्यापक प्रचार-प्रसार करना। वाहन चलाते समय पैदल यात्रियो को सड़क पार करने में प्राथमिकता प्रदान करेगें। अपने माता-पिता, बच्चो, रिस्तेदारो, सहकर्मियो,वाहन चालको और परिचितो को यातायात नियमो के बारे में विस्तृत जानकारी देना। ग्रामीण अंचलो के विद्यालय के छात्र-छात्राओ को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने तत्पश्चात यातायात नियमो का पालन न करने वाले वाहन चालको व वाहन स्वामियो निम्न विन्दुओ पर कार्यवाही की जायेगी अनाधिकृत रूप से लगे लाल/नीली फ्लेसर बत्ती के विरूद्व कार्यवाही, वाहनो पर लगे अनाधिकृत रूप से हूटर्स के विरूद्व कार्यवाही, वाहनो पर लगे अनाधिकृत रूप से सायरन/प्रेषर हार्न के विरूध कार्यवाही, वाहनो के शीशोे पर अवैध रूप से लगी काली फिल्म के विरूद्व कार्यवाही, बिना डी0एल0 के वाहन चलाने वालो के विरूद्व कार्यवाही।बिना पेपर के वाहन चलाने वालो के विरूद्व कार्यवाही।यातायात नियम/संकेतो का उलंघन करने वालो के विरूद्व कार्यवाही। वाहन चलाते समय मोबाइल/ईयरफोन का प्रयोग करने वालो के विरूद्व कार्यवाही।दो पहिया चालको द्वारा हेलमेट न धारण करने/तीन सवारी बैठाकर चलने वालो के विरूद्व कार्यवाही।चार पहिया वाहन चालको द्वारा सीट-बेल्ट न धारण करने वालो के विरूद्व कार्यवाही।गलत नम्बर प्लेट लगाये वाहनो के विरूद्व कार्यवाही।शहरो/कस्बो/गॉवो में पटरी पर ठेला/खोमचा लगाकर अतिक्रमण करने वालो के विरूद्व कार्यवाही। ओवरस्पिडिंग तथा स्टंट कर वाहन चलाने वालो के विरूद्व कार्यवाही।तथा स्कूली वाहनो में ओवरलोडिंग करने पर कार्यवाही।शराब पीकर व तेज गति से गाड़ी चलाने वालो के विरूद्व कार्यवाही।अतिक्रमण के विरूद्व कार्यवाही। सड़क पर गलत दिशा में वाहन चलाने वालो के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।

Share it via Social Media