धनञ्जय पांडेय दैनिक इंडिया न्यूज
कंपोजिट विद्यालय में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्कूलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में बच्चों ने गांधी और शास्त्री जी का रूप धारण किया। उसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय वाराडीह लवाई पट्टी, शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोंउल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक चंद्रिका राम ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात महात्मा गाँधी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके साथ ही महात्मा गाँधी एवं शास्त्री जी के जीवन संघर्षों एवं योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों एवं नैतिक मूल्यों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्लोगन, गीत एवं पोस्टर प्रस्तुत किए। इसके साथ ही पूर्व में आयोजित कक्षा 01 से 08 तक के छात्र छात्राओं में कक्षावार क्रमशः हिन्दी वर्णमाला, सभी मात्राओं (अ-अ:) द्वारा बनने वाले दो अक्षरों के शब्द, आलेख एवं निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 25 बच्चों को शिक्षक प्रभाकर गुप्ता द्वारा डायरी, कापी, पेन, पेन्सिल, क्रेयान्स के साथ चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान्न वितरण के साथ किया गया। इस उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिका, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्षा एवं रसोईयां आदि उपस्थित रहे।