कार्यकर्ताओं के बीच बैठे सीएम योगी, रवि किशन से पूछा, “आपके टिफिन में क्या है?” कार्यकर्ताएं हुईं हैरान

दैनिक इंडिया न्यूज़ गोरखपुर: यूपी बीजेपी वर्ष 2024 की चुनावी तैयारियों को लेकर लगातार काम कर रही है। इससे पहले केंद्र में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर व्यापक जनसंपर्क अभियान को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत से पहले कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है। इसके लिए भाजपा की ओर से रविवार को टिफिन मीटिंग का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर हुए कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता अपने टिफिन बॉक्स के साथ पहुंचे और सहभोज का आनंद लिया। इस दौरान गोरचापुर के गोकुल अतिथि भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर सीएम योगी पहुंचे और टिफिन मीटिंग में कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया। हालांकि, कार्यकर्ता उस समय आश्चर्यचकित रह गए, जब सीएम योगी सामान्य भाजपा की तरह अपना टिफिन बॉक्स खोला और उनके बीच बैठकर खाना खाने लगे। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला से पूछा, आप के टिफिन में क्या है।

पीएम मोदी के निर्देशों का सीएम ने किया पालन, कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश

सिविल लाइंस के गोकुल अतिथि भवन में शहर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक सह टिफिन पर चर्चा में सीएम एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में नजर आए। पार्टी की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते उन्हें देखा गया। भाजपा नेतृत्व की ओर से पहले ही दिशा-निर्देश जारी किया गया था। इसके मुताबिक अन्य कार्यकर्ताओं की तरह मुख्यमंत्री भी अपने साथ टिफिन लेकर आए थे। बैठक में संबोधन समाप्त होने के बाद उन्होंने खुद टिफिन बॉक्स खोलकर कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज मे भाग लिया। अपने बीच मुख्यमंत्री को देखकर कार्यकर्ता भी हर्षित नजर आए।

कार्यक्रम तो पहले से ही तय था

बीजेपी सरकार के 9 वर्ष के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक के आखिरी दौर में टिफिन सहभोज का आयोजन पहले से तय था। शहर विधानसभा क्षेत्र की बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री भी एक सामान्य कार्यकर्ता की भांति अपना टिफिन लेकर आए थे। कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने के बाद सहभोज शुरू हुआ तो मुख्यमंत्री भी अपनी कुर्सी पर टिफिन खोलकर बैठ गए। मुख्यमंत्री को बिना प्लेट के टिफिन बॉक्स में ही खाना खाते देखकर अन्य कार्यकर्ता उन्हें प्रसन्नता भरी निगाहों से निहार रहे थे।

मुख्यमंत्री के साथ सांसद रवि किशन, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, नीलम सोनकर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विधायक विपिन सिंह समेत अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी कुर्सियों पर बैठकर टिफिन सहभोज का आनंद लिया।

राजधानी लखनऊ में इन लोगों ने लिया भाग


राजधानी लखनऊ मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जीवन प्रतिज्ञा [Life Pledge] कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल मुख्यअतिथि, जे पी सिंह सदस्य , उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद , विशिष्ट अतिथि,बड़ी संख्या मे लखनऊ के नवनिर्वाचित पार्षदगण,नगर-निगम के अधिकारीगण व कर्मचारीगणों ने सहभागिता कर आन लाईन योगी आदित्यनाथ मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के स्वच्छ, स्वस्थ सुंदर पर्यावरण के लिए उत्तर प्रदेश निर्माण की शपथ ग्रहण कराई।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *