कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ की अध्यक्षता में जन कल्याणकारी योजना की बैठक सम्पन्न

वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज
मऊ । 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक सेवा सप्ताह कलेक्ट्रेट सभागार में कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के सहयोग से केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजना की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभपरक योजनाओं के बारे में जाने तथा इस जानकारी को अन्य लोगों को भी बतायें जिससे अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सकें। उन्होने बताया कि आज के दिनचर्या में आपसी विवादों की संख्या बढती जा रही है, जिसके लिए लोग थानों एवं न्यायालयों का चक्कर लगाते है और अपनी मेहनत की कमाई को भाग दौड़ में लगा देते हैं। इन सभी खर्चो को रोकने के लिए जनपद के न्यायालय परिसर में स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ में किसी भी प्रकार की समस्या लिखित रूप में दें निश्चित रूप से मामले का निस्तारण किया जायेगा। उन्होने बताया कि छोटीे-छोटी बातो को लेकर पारिवारीक विवाद हो जाता है और परिवार विखर जाता है दोनों आपस में थानों में या तो न्यायालयों में मुकदमेवाजी करते हैं जिसके कारण लम्बे समय तक मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान रहते है। सभागार में उपस्थित पात्र लाभार्थियों से सीधा संवाद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया तथा उनको मिलने वाले लाभों के मारे में पूछा गया, तथा पात्र लाभार्थियों से अपील भी किया गया कि अपने आस पास के लोगों को भी योजनाओं के बारे में बतायें जिससे उनको लाभ मिल सके। पात्र लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में विभागों द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का स्टाल लगाकर लोगों को अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, श्रम विभाग, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गाधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार, वन स्टाफ सेन्टर, महिला कल्याण विभाग, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, स्वच्छ भारत मिशन, संचारी रोग, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, पी0एम0 स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, कृषि विभाग, हथकरघा विभाग, कौशल विकास मिशन, स्वयं सहायता समूह एवं शिक्षा विभाग द्वारा स्टाल लगाकर जानकारी दी गयी।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकरी राम सिंह वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी केहरी सिंह, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, समाज कल्याण अधिकारी उमाशंकर वर्मा, जिला दिव्यांजन कल्याण अधिकारी रितेश बिन्दल सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Share it via Social Media