गंगा में स्नान करते वक्त बालक डूबा , मौत

वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया


वाराणसी । भेलूपुर थाना अंतर्गत तुलसी घाट पर गंगा में स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मऊ के मधुबन थाना अंतर्गत तिनहरी गांव के रहने वाले रविकांत त्रिपाठी का बेटा आयुष (18) अपने मौसेरे भाई और 6 दोस्तों के साथ वाराणसी आया था। आयुष के मौसेरे भाई सुधांशु ने बताया कि घूमते हुए सभी आज करीब 11 बजे तुलसी घाट पहुंचे। सभी ने घाट किनारे सीढ़ियों पर अपने कपड़े रखे और गंगा में उतरे। नहाने के दौरान ही आयुष न जाने कहां चला गया और उसका पता नहीं लगा।

हम लोग काफी देर तक शोर मचाते रहे लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया। घटना की सूचना पर पुलिस आई तो गोताखोरों की मदद से तुलसी घाट के पास से ही एक घंटे बाद आयुष का शव बरामद हुआ। सुधांशु ने बताया कि आयुष के पिता पूजापाठ कराने का काम कराते हैं। आयुष अपने मां-बाप का इकलौता लड़का था। उसकी सिर्फ एक बहन है।

वहीं इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी गई है उसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मऊ । ब्राह्मण विकास परिषद जनपद मऊ के सम्मानित सदस्य श्री अरविंद कुमार त्रिपाठी प्रवक्ता डीएवी इंटर कालेज मऊ , मूल निवासी ग्राम तिनहरी . तहसील – मधुबन जनपद – मऊ उ० प्र० के भतीजे आयुष त्रिपाठी उम्र 16 वर्ष का आज वाराणसी में गंगा नदी में स्नान करते समय डूबकर मृत्यु हो गई है। इस दुखद घटना से ब्राह्मण विकास परिषद जनपद मऊ बहुत ही मर्माहत है। परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती है । ईश्वर परिवारी जनों को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें । ओम शांति शांति शांति
ऋषिकेश पांडेय अध्यक्ष ब्राह्मण विकास परिषद जनपद मऊ।

Share it via Social Media