चौपाल के माध्यम से मतदान करने हेतु किया गया जागरूक,जनपद के समस्त विधान सभा क्षेत्रों में आयोजित हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इण्डिया न्यूज
मऊ ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ चौपाल के माध्यम से गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज मारूफपुर में हुआ। शुभारंभ करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि आपका मतदान गुप्त है निर्भीक होकर के मतदान करें जो भी प्रत्याशी आपको उचित लगे उन्हें आप वोट करें, एक-एक वोट का बहुत ही ज्यादा महत्व है, किसी के भी बहकावे में ना आए मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से चुनावी पाठशाला का आयोजन तथा नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता रैली का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया , विधानसभा मधुबन में गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज मारूफपुर मर्यादपुर , शहीद इंटर कालेज मधुबन ,घोसी में इंटर कॉलेज बोझी सदर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज अइलख , कटिहरी ,देवरियाबरी राजकीय हाई स्कूल अइलख राजकीय हाई स्कूल जमदरा, गाढ़ा ,देवदह, रामबचन सिंह राजकीय महिला पीजी कॉलेज बगली पिजड़ा नेशनल इंटर कॉलेज अदरी में छात्र-छात्राओं से संकल्प पत्र भरवारा गया तथा जागरूकता रैली का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसके अलावा पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मियों द्वारा मोहम्मदाबाद गोहना विकासखंड के कई ग्रामों में रैलियां निकालकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया। इसमें प्रमुख रूप से जिला समन्वयक चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव प्रधानाचार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज के मॉडल इंटर कॉलेज अइलख योगेंद्र कुमार उपाध्याय राजन सिंह संजय सरोज मुन्ना प्रसाद केवल शर्मा सीमा तिवारी मालती वर्मा अनिल यादव रमेश चंद जी आदि का प्रमुख योगदान रहा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *