जन औषधि केंद्र को बढ़ावा देने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली

दैनिक इंडिया न्यूज 02 मार्च2023 लखनऊ।

जन औषधि केंद्र को लेकर संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त अध्यक्ष जेपी सिंह ने कहा

संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त अध्यक्ष जेपी सिंह ने जन औषधि केंद्र के बारे में बताते हुए कहा, ‘सभी को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए भारत में करीब 8,600 जन औषधि केंद्र चल रहे हैं। इसे बढ़ावा देने के लिए 1 से 7 मार्च तक जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है। इन केंद्रों से लाखों लोग सस्ते दामों पर दवाएं खरीदते हैं।’ साथ ही श्री सिंह ने जेनेरिक दवाओं के उपयोग के बारे में और अधिक प्रोत्साहन देने और जागरूकता पैदा करने की बात कही।
आज जन औषधि केन्द्र को लोकप्रिय बनाए जाने के लिए नितिन सिंह प्रभारी अधिकारी तथा स्थानीय व्यापारी श्री एस पी शुक्ल जी ने संयुक्त रूप से अयोध्या मार्ग, लखनऊ मे जनजागरण रैली निकाली। रैली का नेतृत्व श्री जे पी सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने करते हुए विशाल पदयात्रा निकाली।बड़ी संख्या मे आमजन ने भी सहभागिता कर जेनरिक सस्ती दवाएं खरीदने व अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करने हेतू कृतसंकल्पित हुए। श्री जे पी सिंह ने उपस्थित समुदाय को अवगत कराया कि वह स्वयं भी इन दवाओं का प्रयोग करते हैं।जो एक गोली सामान्यतः अंग्रेजी दवा की दुकान मे पंद्रह रूपये मे आती है वह प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र मे मात्र डेढ़ रूपये मे उपलब्ध है। मुख्य अतिथि ने आम उपभोक्ता को जागरूक किए जाने के इस सकारात्मक प्रयास हेतू आयोजकों व केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासो की भूरि भूरि प्रशंसा करते हेतू शुभकामनाए प्रेषित कर आमंत्रण प्रदान किए जाने हेतू धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *