जिलाधिकारी नें जनपद के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला पर्यटन एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया शुभारंभ

जनपद के विकास में सहायक परिस्थितियों का निर्माण कर,जनपद को आगे ले जाने हेतु जिला प्रशासन सदैव तत्पर- जिलाधिकारी

वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज मऊ । जनपद के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, मऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।


यह कार्यक्रम सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज के मैदान में आज से आयोजित किया जा रहा है। दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के उपरांत जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में आज के दिन को मऊ के इतिहास का विशेष दिन बताते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज हम जनपद के स्थापना दिवस को मना रहे हैं।जनपद का पूर्वांचल में विशेष स्थान है।कुछ विशेष कारणों की वजह से जनपद के विकास का पहिया थम सा गया था, परंतु विकास में आने वाली सभी बाधाओं को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है एवं जनपद को विकास के पथ पर अग्रसर करने हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। अपनी स्थापना के साथ ही जनपद ने पूर्वांचल में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। हम सभी एकजुट होकर इसे और भी आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद मऊ के विकास के लिए जिला प्रशासन हर प्रकार के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हैं। यहां पर उद्योगों के विकास की असीम संभावनाएं है। इस जनपद की भौगोलिक स्थिति भी ऐसी है, जिससे जनपद में शांति व्यवस्था स्थापित करते हुए विकास के पथ पर तेजी से आगे ले जाए जा सकता है।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का अभिनंदन करते हुए जनपद के विकास में सभी के सहयोग की आवश्यकता बताई। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री प्रवीण गुप्ता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज कुमार राय ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन राजेश श्रीवास्तव एवम् अलका जी ने किया।
इस अवसर पर जिला जज श्री रामेश्वर,पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे,सचिव,जिला विधिक प्राधिकरण श्री मित्रेश सिंह कुशवाहा, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री अभय कुमार पांडे,नगर मजिस्ट्रेट श्री नीतीश कुमार सिंह,जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य कई जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित थे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *