निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने के दिए निर्देश
वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इण्डिया न्यूज मऊ । जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए। जिला बदर किए गए अपराधियों में असलम उर्फ डब्ल्यू पुत्र हाजी यूनुस निवासी गाढ़ा हाल मुकाम नयापुरा थाना कोपागंज, शशिकांत यादव पुत्र रामदास निवासी सरोंदा थाना चिरैयाकोट,अजय यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी एकौना थाना मोहम्मदाबाद गोहना, विजीत यादव पुत्र रामप्रकाश यादव निवासी एकौना थाना मोहम्मदाबाद गोहाना, शशिभूषण पांडे उर्फ पिंटू पुत्र शिव शंकर सा.मोहम्मदपुर बरहिया थाना हलधरपुर, सुधीर राम पुत्र भगेलू राम निवासी कहिनौर थाना सराय लखंसी, सूरज कुमार पुत्र स्वर्गीय राम पति राम निवासी कहिनौर थाना सराय लखंसी, अबू बकर पुत्र जमील अहमद निवासी डोमनपुर चमनपुरा थाना दक्षिण टोला, भृगुनाथ पुत्र रामपति राम सा. पहसा थाना हलधरपुर एवम् राम सरीख यादव पुत्र शिव शंकर शाह बड़कीबारी थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ को गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए। इन सभी अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने एवं जनपद की सीमा में प्रवेश न करने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।