ब्यूरो / दैनिक इण्डिया न्यूज
मऊं । कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन शाखा की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नए भू माफियाओं, खनन, शराब, शिक्षा माफियाओं के बारे में विगत माह में किए गए चिन्हीकरण एवं उनके खिलाफ की गई कार्यवाइयों के बारे में जानकारी ली, साथ ही समस्त उप जिलाधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। जनपद में कोई भी शराब माफिया चिन्हित ना होने पर उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को चेतावनी दी कि भविष्य में अगर कोई अवैध शराब से दुर्घटना का मामला प्रकाश में आता है, तो आपकी जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रत्येक दुकानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने एवं दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिक्षा माफियाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने ऐसे स्कूलों की सूची तैयार करने को कहा जहां पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किए गए हो साथ ही फर्जी नामांकन कर सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदानो का गलत कार्यों में प्रयोग हो रहा हो। उन्होंने जनपद में अवैध टैक्सी स्टैंड एवं अवैध पार्किंग स्थलों के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अभियोजन शाखा के 100 दिन के कार्य योजना के अंतर्गत मामलों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बारी-बारी से गैंगस्टर एक्ट, पास्को, एससी/एसटी एक्ट, महिला संबंधित अपराधों एवं जहरीली शराब के मामलों पर अब तक अभियोजन पक्ष द्वारा की गई कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अभियोजन शाखा की बैठक के दौरान गैंगस्टर सहित सभी मामलों में लक्ष्य के मुकाबले निस्तारण की स्थिति संतोषजनक न होने पर इन मामलों में जल्दी जल्दी डेट लेने एवं इनके यथा शीघ्र निस्तारण हेतु प्रयास करने निर्देश दिए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे के अलावा अपर जिला अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, जिला आबकारी अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।