दैनिक इंडिया न्यूज़ वाराणसी /बदलापुर (जौनपुर)। जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र में 3 साल की मासूम बच्ची राधा खरवार की निर्मम हत्या ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। बच्ची का शव शुक्रवार को बगल के खेत से बरामद हुआ। इस जघन्य अपराध का आरोप पड़ोस की महिला आशा सिंह पर लगाया गया है, जिसके बेटे सचिन ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने टीवी शो “क्राइम पेट्रोल” और “सीआईडी” देखकर हत्या की। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बच्ची गुरुवार शाम से थी लापता
गुरुवार शाम से लापता बच्ची राधा की मां नीलम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी शाम सात बजे के बाद से गायब है। पुलिस ने तुरंत एक जांच टीम बनाई और लापता बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी। शुक्रवार को बच्ची का शव गांव के एक व्यक्ति रवींद्र सिंह के खेत में मिला। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी शाहगंज अमित कुमार चौहान और प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा की अगुवाई में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।
आरोपी महिला पर गंभीर आरोप
इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब रवींद्र सिंह के बेटे सचिन ने पुलिस को बताया कि उसकी मां आशा सिंह ने बच्ची की हत्या की है। सचिन ने दावा किया कि उसकी मां “क्राइम पेट्रोल” और “सीआईडी” जैसे टीवी शो देखकर प्रभावित हो गई थी, जिससे उसे अपराध करने की प्रेरणा मिली। इसके अलावा, महिला ने गांव के लोगों से उधार पैसे भी लिए थे, जिसे लेकर भी तनाव था। पुलिस ने सचिन के बयान के आधार पर आशा सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही मामले की गहन जांच
प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने कहा कि इस मामले की जांच गहराई से की जा रही है और सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद तथ्यों का खुलासा जल्द ही किया जाएगा। इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है और लोग न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
प्रमुख बिंदु:
- जौनपुर के बदलापुर में 3 साल की बच्ची की हत्या का मामला।
- आरोपी महिला का टीवी शो देखकर हत्या करने का चौंकाने वाला खुलासा।
- पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू की।