दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गोमती नगर विभूति खंड में मंगलवार को “रिट्ज सैफरन सेंचुरी” मिष्ठान भंडार का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मेयर सुषमा खर्कवाल, जे.पी. सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त, पवन चौहान सदस्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद व चैयरमैन एस.आर. विश्वविद्यालय ने भी सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक, विशिष्ठ अतिथि मेयर सुषमा खर्कवाल, जे.पी. सिंह, पवन चौहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जेपी सिंह ने चीजकेक का उठाया लुत्फ
जेपी सिंह के रिट्ज सैफरन मिष्ठान भंडार पहुचते ही गणमान्य मेहमानों, भाजपा पदाधिकारियों के साथ अवध प्रांत से लुप्त हुई मिठाइयों के साथ-साथ चीज केक का आनंद लिया । श्री सिंह ने मिष्ठान भंडार के अन्य हिस्सों का निरीक्षण किया और होटल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।
जेपी सिंह ने साथ आये गणमान्य मेहमानों को मिष्ठान आयोजकों ने इस विशेष अवसर पर रिट्ज सैफरन की प्रसिद्ध मिठाइयों को सर्व किया गया जिसमें मोती चूर के लड्डू, चीज़ केक और मिनी समोसे। इसके अलावा हलवा, गुजिया और रस मलाई – और दो स्टार्टर, अर्थात् गोभी मंचूरियन और मसाला वड़ा के साथ मेनू का एक बड़ा प्रसार किया था।
मिष्ठान भंडार के उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं : जेपी सिंह
विजयदशमी के शुभ अवसर पर जेपी सिंह ने नवनिर्मित प्रतिष्ठान रिट्ज सैफरन मिष्ठान भंडार के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रतिष्ठान के मालिक वाई.के. खन्ना ने बताया कि हमने 1976 में गोल मार्केट, महानगर क्षेत्र में अपनी पहली शाखा आरंभ की थी। अब, हम उत्कृष्ट रुचियों और उच्च मानकों की हमारी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। ग्राहकों की संतुष्टि का मेरा प्रयास हमेशा जारी रहेगा। शादी, सहित अन्य कार्यक्रमों में हम ग्राहकों को उचित दर पर उच्च गुणवत्ता उपलब्ध कराना ही हमारी प्राथमिकता है और रहेगी।
रिट्ज सैफरन के मालिक वाई.के. खन्ना ने बताया कि ‘सैफरॉन सैंचुरी’ रिट्ज के प्रतिष्ठान से विशेष रूप से एक ब्रह्मा सृष्टि का उत्सव है। आधुनिक और समकालीन, इसकी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है। यह लखनऊ के दिल में स्थित है, यह आपकी भोजन से संबंधित सभी आवश्यकताओं के लिए एक स्थान है। यहाँ परंपरा कला को नवाचार से मिलता है। जीवन की उच्च मूल्य वस्तुओं का मापदंड यहाँ है।
हम विचारशील चर्चाओं और अर्थपूर्ण वार्ता से भरपूर यादगार अवसर की उम्मीद करते हैं।
कार्यक्रम समापन पर संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त के अध्यक्ष जे.पी.सिंह ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, एमएलसी पवन सिंह चौहान, लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल समेत समस्त मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विजयदशमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी।