वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज मऊ l नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट के जरिए बच्चों को नित्य नए ज्ञान दिए जाने चाहिएl दीक्षा ऐप एवं यूट्यूब के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन होने की संभावना हैl
वे बुधवार की सुबह डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में प्रार्थना सभा के बाद छात्र-छात्राओं के बीच नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे l
उन्होंने कहा कि जिस भी माध्यमिक विद्यालय में असेंबली नहीं होती वहां के बच्चे बहुत कुछ नहीं सीख पातेl प्रार्थना सभा के बाद इंटर स्कूलों में नित्य असेंबली का आयोजन होना चाहिए lजिसमें बच्चों को पर्यावरण संरक्षण ,जल संरक्षण एवं नए ज्ञान विज्ञान से परिचित कराए जाने का कार्यक्रम चलाना चाहिए l
इससे पहले विद्यालय के राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य देव भास्कर तिवारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को चंदन का तिलक लगाकर एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया l श्री तिवारी ने कहा कि नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी इंटर कॉलेज मऊ से हुआ, यह अत्यंत ही गौरव की बात है l सुबह 7:30 बजे विद्यालय का गेट बंद हो जाता है, उस समय तक सभी छात्र एवं शिक्षक उपस्थित हो जाते हैं l प्रात: कालीन असेंबली के बाद कक्षाएं नियमित रूप से चलती हैं l निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रार्थना सभा में जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति एवं विद्यालय संचालन की व्यवस्था को देखकर काफी प्रसन्न भी हुए और सराहना की l
इस अवसर पर ऋषिकेश पांडेय, अरविंद कुमार त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र कुमार मिश्र, शरद पांडेय , डॉक्टर कंचन लता पांडेय, उपेंद्र पति पांडेय, अनिल विमल , मनोज सिंह, अर्चना गुप्ता, विवेक शुक्ला आदि सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे l