वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । मऊ जनपद के मधुबन तहसील अन्तर्गत तिनहरी ग्राम सभा में स्थित परम – प्रतापी ब्रह्म जी के स्थान पर सीता – हरण राम – लीला का सुन्दर मंचन हुआ । राम चरित मानस में वर्णित है जब सोने के मृग को देखकर सीता जी मोहित हो गयीं तो उन्होंने रामजी से कहा कि हे स्वामी देखिये यह सोने का मृग कितना सुंदर लग रहा है । इस प्रकार सोनें के मृग को देखकर उसे पाने के लिए सीता जी जिद करने लगीं और राम जी सोनें का मृग लाने के लिए उसके पीछे चल दिये और अंततः रावण द्वारा सीता जी का हरण कर लिया गया । इस रामलीला का स्थानीय ग्राम तिनहरी में अति सुन्दर ढंग से मंचन किया गया । हजारों की संख्या में उपस्थित जनता नें राम – लीला का दर्शन किया । इस लीला से हमें यह ज्ञान मिलता है कि लोभ के कारण अंततः परेशानी उठानी ही पड़ती है ।