वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज
मऊ । सोनी धापा बालिका इण्टर कालेज मऊ के मैदान में तीन दिवसीय स्वनिधि दीपोत्सव कार्यक्रम के आयोजन का उद्घाटन मा0 विधायक घोसी विजय राजभर द्वारा फीटा काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मा0 विधायक द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा यह कार्यक्रम कराया जा रहा है, जिसके माध्यम से जनता को सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सरकारी विभागों द्वारा लगाये गये अपने-अपने विभागों से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टालों के माध्यम से लोगों को जानकारी दिये जा रहें हैं। जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। मा0 विधायक द्वारा लगाये गये जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का अवलोकन किया गया। यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा।
कार्यक्रम के क्रम में अमृत पब्लिक स्कूल, सोनीधापा बालिका इण्टर कालेज, चन्द्रा पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल, डी0ए0वी0इण्टर कालेज, सिटी मान्टेसरी स्कूल के छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा प्रदेश सरकार के द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को गीत के माध्यम से सुनाया गया।
उक्त अवसर पर जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन/रोजगार मेला कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न व्यवसायों के लिए स्वयं सहायता समूहों एवं व्यक्तिगत लोन का वितरण किया गया। जिसमें अनीता स्वय सहायता समूह को तीन लाख का लोन यूनियन बैंक आफ इण्डियां कलेक्ट्रेट द्वारा दिया गया। प्रमोद पुत्र कालीचरन को स्वरोजगार के लिए एक लाख नब्बे हजार पाच सौ रूपये का लोन ई0रिक्शा हेतु यूनियन बैंक आफ इण्डियां शाखा -कलेक्ट्रेट मऊ द्वारा दिया गया। परवेज अख्तर को एक लाख नब्बे हजार का लोन फुटवियर की दुकान के लिए दिया गया। कार्यक्रम का संचानल राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी भानू प्रताप सिंह, नगर पालिका चेयरमैन तैयब पालकी, जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम, जिला सूचना अधिकारी डा0 धनपाल सिंह, जिला डूडा अधिकारी रजनीश सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।