
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।संस्कृत भारती न्यास अवध प्रांत के अध्यक्ष जेपी सिंह ने मां पीतांबरा के प्रकटोत्सव महापर्व पर समस्त देश व प्रदेश के देव तुल्य जनता को हार्दिक शुभकामनाएं ज्ञापित करने के पश्चात श्रद्धा भाव से स्मरण कर मां पीतांबरा का पूजन, अर्चन कर आशीर्वाद ग्रहण किया श्री सिंह ने कहा कि मां की पूजा करने से समस्त मनोकामना की पूर्ति होती है विशेष रुप से शत्रु बाधा से दूर होने के लिए साधक मां की आराधना साधना उपासना करते हैं ,माँ बगलामुखी को माँदुर्गा का ही एक रूप माना जाता है जो बुराई और दुष्टता को नष्ट करती हैं। इसलिए, उनकी पूजा अर्चना से लोग अपनी बुराई से छुटकारा पा सकते हैं।श्री सिंह ने बताया की मां को पीला फूल पीला वस्त्र बहुत पसंद है, मां की उपासना से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है ऐसी दयालु मां का नित्य स्मरण कर दिनचर्या प्रारंभ करें।