दिग्गजों द्वारा हुआ भव्य उद्घाटन जानने के लिए देखें पूरी खबर

ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज

02 जून 2022 लखनऊ।उत्तर प्रदेश संस्कृतभारती अवधप्रान्त द्वारा आयोजित बारह दिवसीय आवासीय प्रबोधन वर्ग , बासुदेव स्नातक विद्यालय, पानीगांव, लखनऊ मे प्रारम्भ हुआ। उद्घाटन सत्र को मुख्य अतिथि आदरणीय डा महेन्द्र सिंह जी, पूर्व जलशक्ति मंत्री व विधान परिषद सदस्य,श्री जे पी सिंह, अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त, श्री कन्हैयालाल झा क्षेत्र संयोजक, श्री ब्रजेश जी अध्यक्ष, लखनऊ जनपद,नलिनी मिश्रा प्राचार्य बासुदेव स्नातक विद्यालय ,श्री राम उजागर शुक्ल प्राचार्य, दयानंद इंटर कालेज ने दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती की पूजन कर सत्र प्रारम्भ किया। सभा को संबोधित करते हुए संस्कृत भाषा के महत्व ,वैज्ञानिक भाषा,कम्प्यूटर की त्रुटिहीन मूल भाषा ,देव वाणी ,संस्कार प्रदान करने वाली विश्व की सबसे विकसित भाषा बताते हुए इस प्रकार के वर्गो को आयोजित करने हेतु संस्कृतभारती अवधप्रान्त को शुभकामनाए देते हुए श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त को आमंत्रण का आभार व्यक्त किया। श्री अनिल जी महामंत्री,संस्कृतभारती अवधप्रान्त व श्री गौरव नायक संगठन मंत्री,अवधप्रांत ने सम्पूर्ण प्रतिभागियों को वर्ग को सफल बनाने के लिए आवाह्न करते हुए सहयोग की अपेक्षा की। श्री रत्नेश जी ने मुख्य अतिथि डा महेन्द्र सिंह जी का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों व पदाधिकारियों को धन्यावाद ज्ञापित किया।
जे पी सिंहअध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त

Share it via Social Media