दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त लाभार्थी जल्द से जल्द करा लें अपने आधार का प्रमाणीकरण  

आधार प्रमाणिकरण न कराने की स्थिति में बंद हो जायेगी पेंशन । 

दैनिक इंडिया न्यूज मऊ

मऊ । उत्तर प्रदेश  जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी उमाशंकर वर्मा ने बताया कि सामाजिक पेंशन योजनान्तर्गत दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को अवगत कराना है कि उपर्युक्त योजनान्तर्गत कुल 13033 दिव्यांग लाभार्थियों के सापेक्ष अब तक केवल 8055 दिव्यांगजनों ने अपना आधार कार्ड की सीडिंग करायी है। परन्तु अभी तक 4978 दिव्यांग लाभार्थियों ने अपना आधार सीडिंग नहीं कराया है। ऐसे समस्त दिव्यांगजनों को सूचीत किया जाता है की ऐसे दिव्यांग लाभार्थी जो इस दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे और अपना आधार सीडिंग नहीं कराया है वह दिव्यांगजन अपना आधार सीडिंग http://sspy-up.gov.in पर अपने बैक खाते का आधार सीडिंग कराते हुए स्वयं या सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आधार का प्रमाणीकरण दिनाक 30 सितम्बर 2022 तक अवश्य करा लें। दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे जिन लाभार्थियों के आधार अथेटिकेशन नही होगी, उन्हें द्विव्यांग पेंशन की द्वितीय किश्त की धनराशि प्राप्त नहीं हो पायेगी। साथ में यह भी अवगत कराना है कि यदि लाभार्थी को स्वयं या सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आधार का प्रमाणीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो ऐसे लाभार्थी अपना आधार नम्बर बैक से लिंक / सीडेड कराकर बैक पासबुक की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति, मोबाइल नम्बर  सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में या अपने सम्बन्धित विकास खण्डों में तैनात समस्त सहायक विकास अधिकारी, (स०क०) एवं ग्राम प्रधानों तथा मो0 न0 9670340974 पर वाट्सअप के माध्यम से किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क स्थापित कर अपना अधार प्रमाणीकरण करा सकते हैँ । 

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *