धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ: दीनदयाल अंत्योदय योजना ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम विकास विभाग द्वारा जनपद स्तरीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन अंतर्गत शाखा प्रबंधकों की एक दिवसीय उन्मुखीक कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा की अध्यक्षता में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय मऊ में संपन्न हुआ।


कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यशाला में हैदराबाद से 2 नेशनल रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे। जिनके द्वारा दिए गए प्रशिक्षण से समस्त शाखा प्रबंधक काफी प्रभावित हुए।
उक्त कार्यशाला में समस्त शाखा प्रबंधकों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में उनकी अवधारणा अकाउंट ओपनिंग समूह का बैंक क्रेडिट लिंकेज एन0पी0ए0 ऑनलाइन सी0सी0एल0 पोर्टल ओवरड्राफ्ट एवं आने वाली समस्याओं के बारे में भी बताया गया, सबसे महत्वपूर्ण इसमें ऑनलाइन सी0सी0एल0 और ऑनलाइन शिकायत पोर्टल का रहा।
उक्त कार्यशाला में उपायुक्त स्वरोजगार उपेंद्र कुमार पाठक, जिला मिशन प्रबंधक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, समस्त शाखा प्रबंधक, समस्त ब्लॉक मिशन मैनेजर, अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार एवं महाप्रबंधक यू0बी0आई0 उपस्थित रहे।
