दीवानी न्यायालय में मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती

वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज


मऊ । 02 अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती तथा मध्यस्थता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दीवानी न्यायालय के प्रांगण में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री रामेश्वर महोदय द्वारा प्रातः 08 बजे झण्डारोहण किया गया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण,कर्मचारीगण एवं सुरक्षा से जुड़े पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही साथ जनपद न्यायालय के सभागार में महात्मा गांधी जयन्ती तथा लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

महात्मा गांधी जयन्ती तथा लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर श्री अशोक कुमार अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट नं0-1, श्री राजवीर सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश, पाक्सों, श्री अभिनय कुमार मिश्रा, अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट नं0-3, श्री दिनेश चैरसिया, अपर जनपद न्यायाधीश, एफ0टी0सी0 प्रथम, श्रीमती श्वेता चैधरी, सिविल जज सी0डि0/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ, सुश्री प्रीतिभूषण, सिविल जज, सी0डि0/जे0जे0बोर्ड, श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय, सिविल जज जू0डि0 आदि द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।


माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ने कहा कि महात्मा गांधी जी के कार्यो तथा विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई। माननीय जनपद न्यायाधीश ने कहा कि महात्मा गांधी स्वयं इस कलयुग में हमेशा अजर अमर रहने वाले है। इससे सभी प्रकार की बांधाये दूर होती है। उन्होने कहा कि गांधी विचार धारा ही नहीं दर्शन हैं । उनके द्वारा बताया गया कि उन्ही की प्रेरणा के बाद आज हमारा देश आगे बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि कुछ देशों में भी गांधी जी के विचारों की प्रशंसा की जाती है तथा उन्हीं के प्रयास से ही आज हमारा देश आत्मनिर्भर हो चुका है । माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया और उन्होंने एक दिन अन्नब्रत रहने का संकल्प के साथ देश की सेवा भाव में लगातार लगे रहे।


गांधी जयन्ती और लाल बहादुर की जयन्ती के अवसर पर उन्होने सभागार में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगणों के प्रति आभार एवं अभिनन्दन व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा, सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ द्वारा किया गया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *