नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष आरती मल्ल को उपजिलाधिकारी नें दिलाई शपथ  

देवी दयाल सिंह, दैनिक इंडिया न्यूज़  मऊ ।  नगर पंचायत मधुबन के गठन के बाद  दूसरी बार हुए चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में आरती मल्ल नें शुक्रवार को मधुबन बी आर सी के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी मधुबन मऊ,मनोज कुमार तिवारी नें नव निर्वाचित अध्यक्षा आरती मल्ल को की शपथ दिलाई । इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में पुरुषों से ज्यादा महिलाए  इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनीं । इस समारोह में नगर पंचायत मधुबन के कुल पंद्रह वार्डों से चुने गये सभासदों नें भी नगर पंचायत मधुबन की जनता द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करनें का संकल्प लिया । 

शपथ ग्रहण के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष आरती मल्ल नें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का किया वादा

शपथ ग्रहण के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष आरती मल्ल नें इस शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सभी जनता जनार्दन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की नगर पंचायत मधुबन की जनता जिस विश्वास के साथ हमें यह जिम्मेदारी दी है मैं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ मधुबन नगर पंचायत की जनता के साथ उसके हर सुख दुख को अपना समझते हुए मधुबन नगर पंचायत को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का कार्य करूंगी । 

इन सभासदों नें ली पद एवं गोपनीयता की शपथ  

शपथ ग्रहण समारोह में वार्ड नम्बर 1 से निलेश मल्ल , वार्ड नम्बर 2 चन्दन पट्टी से विवेक , वार्ड नम्बर 3 खिरिकोठा से मंगलावती , वार्ड नम्बर 4 हीराजपट्टी से अखिलेश , वार्ड नंबर 5 उसुरी से आशुतोष मल्ल , वार्ड नम्बर 6 गांगेवीर से जितेंद्र मल्ल , वार्ड नम्बर 7 आदर्श नगर से राजकुमार , वार्ड नम्बर 8 अंबेडकर तिराहा से रिंकू विनोद , वार्ड नम्बर 9 खिरिकोठा से हरिमोहन , वार्ड नंबर 10 पाँति से प्रविन्द मल्ल , वार्ड नम्बर 11 ककराडीह से मंजू साहनी , वार्ड नम्बर 12 मधुबन सदर से खुशबू सिंह , वार्ड नम्बर 13 गुप्ता गली से जरीना बानो , वार्ड नम्बर 14 नारायणपुर से शांति एवं वार्ड नंबर 15 शहीद चौक से मंजू देवी नें पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । 

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *