पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियो को ओ लेवल सी0सी0सी0 प्रशिक्षण हेतु आवेदन करने हेतु निर्धारित तिथि 28 मई तक

वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी उमा शंकर वर्मा ने बताया कि, उ0प्र0 शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित “ओ” लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु ऑनलाइन संचालित की जा रही है।

वर्ष 2022-23 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था “नीलिट” (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक / युवतियों को “ओ” लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु जनपद में आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 23 मई से 28 मई 2022 तक होगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट http://backwardwelfareup.gov.in पर दिये गये लिंग एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु दिशा-निर्देश/समय-सारणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है।

आवेदन करने के उपरान्त संस्था द्वारा ऑनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्टआउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से सम्बन्धित विवरण सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, मऊ में 28 मई, 2022 सांय 5:00 तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी जमा कर दें।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *