राजन त्रिवेदी दैनिक इंडिया न्यूज हरदोई।आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब की बिक्री व ट्रांसपोर्टेशन के रोकथाम औऱ कार्रवाई करते हुए हरदोई पुलिस प्रशासन ने 3778 लीटर शराब ,58 भट्टी के साथ-साथ 202 अभियुक्तों को भेजा सलाखों के पीछे ।
पुलिस प्रशासन का एक्शन देखकर आम जनता में खुशी की लहर दिखाई पड़ती है ,वहीं पर पुलिस प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई से हरदोई वह आसपास के जिलों में शराब माफियाओं का टेंशन बढ़ते जा रहा है लेकिन वही जनता की माने तो पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से प्रसन्न होकर धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।
कुछ लोगों का कहना है भाजपा के केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के नशा मुक्ति अभियान का हरदोई पुलिस प्रशासन पर बेहद असर पड़ा है। कुछ लोगों का कहना है कि कौशल किशोर के अथक प्रयास नशा मुक्ति अभियान से डबल इंजन की योगी सरकार माफिया और गुंडों की कमर तोड़ देगी।
इसी तरह से अभियान चलाते रहे तो आने वाले समय में नशे से संबंधित मादक पदार्थ संपूर्ण रुप से बंद हो सकेगा।