नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रशिक्षण में व्यापक सुधार के लिए शुरू होगा मिशन “निरामया”
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ
बीते शुक्रवार को उ.प्र. के CM योगी आदित्यनाथ ने 5 के.डी. स्थित अपने आवास पर नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों में अकादमिक विशेषता में विस्तार को लेकर एक महत्वपूर्ण वर्ताकक्ष किया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़/मेरुदंड है क्योंकि जिस प्रकार से कोरोना काल में पैरा मेडिकल स्टाफ का योगदान असंख्य मरीजों के प्रति रहा वो सराहनीय है और रहेगा। और भविष्यकाल की महत्ता को देखते हुए नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रशिक्षण में विस्तृत रद्दोबदल की अनिवार्यता है।
बैठक में CM ने कहा कि नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ परिक्षेत्र में उन्नत कॅरियर की अनंत सम्भावनाएं हैं इसलिए नर्सिंग और पैरामेडिकल प्रशिक्षण में बड़े स्केल पर अनिवार्य संशोधन के लिए ‘मिशन निरामयाः’ के समारंभ की दुरुस्ती कर ली जाए।
नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भू-भाग से जुड़े दीक्षित युवाओं के उत्तम सेवायोजन को लेकर CM ने वर्ताकक्ष में कहा कि नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों में उत्तम अनुशिक्षण के साथ ही बेहतर सेवायोजन के लिए भी संघटित प्रयास किए जाएं ताकि इसके लिए निजी क्षेत्र के संभ्रांत अस्पतालों के साथ वार्तालाप कर एक श्रेष्ठ नीति तय की जाये।
CM योगी ने परिचर्चा में आगे यह कहा कि नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे (अनुभवहीन) युवाओं के लिए व्यावहारिक बोध लेना अनिवार्य है। इसके लिए (इस काम के लिए) माध्यमिक विद्यालयों को साथ लेने की अभिलाषा रखी। इसके साथ ही उन्होंने अपने अधिकारियों को यह भी आज्ञा दी कि चिकित्सा शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग इस तारतम्य में एक दूसरे के साथ मनोरथ के साथ काम करें।