दैनिक इंडिया न्यूज 30 नवम्बर लखनऊ। अपराह्न ई पार्क,महानगर विस्तार, लखनऊ में नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड ने प्रधानमंत्री किसान सम्रद्धि योजना के अंतर्गत अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए द्रोण द्वारा कीटनाशक एवं उर्वरक का फसलों का छिड़काव करने का सफल परीक्षण किया।इस अवसर पर श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास अवधप्रांत को मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित किया।श्री राजीव शर्मा क्षेत्रीय प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के अधिकारियों, कर्मचारियों ने सहभागिता कर इस अवसर को कृषकों को द्रोण समर्पित किया। प्रधानमंत्री योजना को गांव गांव जाकर कृषकों को कम लागत से अधिक लाभ अर्जित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। यूरिया खाद की कीमत व वितरण का सरलीकरण करते हुए तरल रूप में खेतों में बिना कोई क्षति के द्रोण द्वारा कीटनाशक एवं उर्वरक का छिड़काव कर कम लागत से अधिक पैदावार होगी। श्री राजीव शर्मा क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि यह अभी प्रारंभिक कदम है। शीघ्र इस कार्य योजना का विस्तार करते हुए क्षेत्र के प्रत्येक किसान सम्रद्धि केन्द्रों के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को इस तकनीक से लाभान्वित किया जा सकेगा। श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास अवधप्रांत ने कहा कि यह योजना उर्वरक की खपत, लागत व वितरण में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा । नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड को आमंत्रण प्रदान करने के लिए अंतर्मन पटल से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्रद्धि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु शुभकामनाएं दीं।
2022-11-30