संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त के अध्यक्ष ने झंडी दिखा कर जनजागरूकता वाहन को किया रवाना
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के अखिल भारतीय उत्सव सप्ताह के प्रथम दिवस 1 मार्च 2023 के अवसर पर गोलमार्केट महानगर मे मुख्य अतिथि श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त ने झंडी दिखा कर जनजागरूकता वाहन को रवाना किया। इस अवसर पर श्री एस पी शुक्ल, श्री विनय शुक्ल व बड़ी संख्या मे दवा व्यापारी,गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। श्री जे पी सिंह जी बताया कि गरीबों को मौलिक दवाई अत्यंत कम दामों मे प्रदान कर चिकित्सीय जगत मे बड़ा क्रान्तिकारी आन्दोलन है।यह चिकित्सा की लागत कम करने मे सरकार का सराहनीय प्रयास है। इसका प्रचार प्रसार अभियान जन जन को जागरूक करने मे सहायक होगा। यह सात दिवसीय जागरूकता अभियान है। श्री विनय शुक्ल ने कहा कि रोगियों को चिकित्सा मे न्यूनतम मूल्यों मे दवाईयां उप्लब्ध है।