धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। जिला सेवाजोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, रा०औ०प्र० संस्थान एवं कौशल विकाश मिशन मऊ के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से दिनांक- 15.03.2023 को प्रातः 10:00 वृहद रोजगार मेले का आयोजन शहीद अक्षयवर मल्ल महिला महाविद्यालय, मधुबन, मऊ के परिसर में किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र की कैरियर ब्रीज स्किल सलूशन, पीपल ट्री ऑनलाईन, डुस्की स्टालियन कंसलटेन्सी सर्विसेज प्रा०लि०, प्रेरणा इनोवेटिव सलूशन प्रा०लि०, जयभारत मारूति लिमिटेड (आटो मोबाईल), होण्डा आटो मैनेजमेंट सर्विस, निव्या इन्फ्रास्ट्रक्चर टेलीकॉम सर्विस, न्यु एक्वा आर0ओ0 सिस्टम, महिद्रा आटो मेन पावर सर्विस, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा०लि०, मैनकाइन्ट हेल्थ केयर सर्विस आदि 14 टेक्निकल एवं 5 से अधिक नॉनटेक्निकल कुल 20 से अधिक कम्पनियों की 3000 रिक्तियां पोर्टल पर प्राप्त हो चुकी हैं तथा उक्त कम्पनियों द्वारा अपनी रिक्तियों के सापेक्ष बेरोजगार अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्रदान करने की कार्यवाही साक्षात्कार के माध्यम से की जायेगी। रोजगार मेले में जनपद के हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक स्नाकोत्तर, आई०टी०आई० एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण वेरोजगार पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों द्वारा अपनी एडमिन से सम्बन्धित कम्पनियों में सेवायोजन पोर्टल से आवेदन करते हुए शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभाग किया जायेगा। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। उक्त कार्य हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
2023-03-13