दैनिक इंडिया न्यूज 05 मार्च लखनऊ। जन औषधि सप्ताहिक कार्यक्रम में पंचम दिवस को “आओ जन आरोग्य मेला” आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती नम्रता पाठक पूर्व अध्यक्ष महिला कल्याण ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप है श्री जेपी सिंह जी अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त भी मौजूद रहे। श्री जे पी सिंह ने सरकार से अपेक्षा की ,जिस प्रकार सिगरेट की डिब्बी पर चेतावनी स्वास्थ के लिए हानिकारक लिखा होता है उसी प्रकार चिकित्सक के परामर्श पत्र मे “प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र मे दवा उपल्बध है”।शिविर में 87 मरीजों को मुफ्त परामर्श खून से संबंधित मुख्य जांचें एवं मुफ्त औषधियों का वितरण किया गया कैंप में डॉक्टर नफीस खान डॉ अर्चना सिंह एवं डॉ ओझा मौजूद रहे चिकित्सा शिविर में आए अतिथियों और डॉक्टरों द्वारा सरकार द्वारा चलाई गई भारतीय प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना की विशेष रूप से सराहना की गई एवं सभी को जन औषधि केंद्रों की दवा लिखने एवं जन औषधि केंद्रों से दवा खरीदने की सलाह दी गई जिससे आम जनमानस दवाओं पर हो रहे भारी खर्च से बच सके कैंप का आयोजन अयोध्या रोड संजय गांधी पुरम स्थित भारतीय प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर किया गया जिसमें केंद्र संचालक विनय शुक्ला की तरफ से सभी तरह की दवाएं एवं खून से संबंधित जांचों की निशुल्क व्यवस्था की एवं लोगों को अधिक से अधिक जन औषधि केंद्रों के विषय में बताने की सलाह दी। इस अवसर पर श्री जे पी सिंह जी ने उपस्थित चिकित्सकों को पुष्प गुच्छ व स्म्रति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।कैंप में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के नोडल अफसर श्री नितिन सिंह जी भी मौजूद रहे।
2023-03-05