मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न

कार्यदाई संस्थाओ को कार्यों में तेज प्रगति लाने के लिए निर्देश

धनञ्जय पाण्डेय

दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) एम.ए . किदवई ने बताया कि अब तक राज्य पेयजल मिशन को प्रेषित 148 नग आगणनो में से 112 को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उक्त स्वीकृति प्राप्त 112 योजनाओं के सापेक्ष 108 योजनाओं में कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। टी.पी.आई. द्वारा अपनी जांच आख्या में योजनाओं की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। प्रगति समीक्षा में उन्होंने बताया कि कार्यदाई संस्थाओ द्वारा कार्यों की प्रगति बहुत ही कम है। योजनाओं की धीमी प्रगति पर कार्यदाई संस्थाओ को मुख्य विकास अधिकारी ने कड़े निर्देश दिए साथ ही कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए प्रगति बढ़ाने तथा सभी अवशेष आगणनो को माह अक्टूबर में प्रस्तुत करने के भी निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गए। बैठक में उपस्थित डी.पी.एम.यू. के जिला समन्वयक ने जनपद में पेयजल संबंधित नामित दो कार्यदाई संस्थाओं (आई.एस.ए) की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। आई.एस.ए. संस्थाओं की कम प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी ने चेतावनी पत्र जारी करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यक होने पर परियोजना में कार्यरत मजदूरों एवं कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने को भी कहा जिससे लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में प्राप्त किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत जनपद में हो रहे कार्यों की प्रगति को प्रदेश के औसत प्रगति से ऊपर लाने को कहा। परियोजना में कार्यरत मजदूरों के सुरक्षा संबंधी व्यवस्था करने के भी निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए।
बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता नलकूप, कार्यदाई संस्था एल.सी. इंफ्रा के जिला प्रभारी श्री भास्कर, टी.पी.आई. के प्रभारी श्री शुक्ला, डी.पी.एम.यू.के प्रवीण केसरी, आई.एस. ए. संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण एम.ए . किदवई उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *