राजधानी लखनऊ में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, और के.कामराज की जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि जे पी सिंह का भव्य स्वागत

जे पी सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को महत्वपूर्ण रूप से बताया, उनके कृषि उत्पादन में आत्मनिर्भरता की पहल का उल्लेख किया

सरल,सत्यनिष्ठ, कर्तव्य परायण लाल बहादुर शास्त्री भारत की रक्षा व सम्मान को अक्षुण रखने वाले प्रधान मंत्री – जे पी सिंह

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ :राजधानी लखनऊ मे भारत के तीन महापुरूषों राष्ट्र पिता महात्मा गांधी,लाल बहादुर शास्त्री, तथा के.कामराज की जयंती अत्यंत उल्लास पूर्ण ढंग से समर्पण वृद्ध आश्रम आदिल नगर मे मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे पी सिंह वरिष्ठ समाज सेवी,सदस्य, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया तथा परमपूज्य गुरू श्रीराम शर्मा व गुरूमां के श्रीचरणों मे भी पुष्पांजलि की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ करते हुए मेजर वी के खरे ने जे पी सिंह को पुष्प गुच्छ व माला पहना कर किया।उपस्थित समस्त श्रेष्ठ जनों ने पुष्प वर्षा से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
ए के सिंह क्षेत्रीय प्रबंधन हेल्पैज इंडिया ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की उपलब्ध पर प्रकाश डालते हुए नई पीढ़ी को उनके अनुकरण तथा राष्ट्र निर्माण मे सहभागिता हेतू प्रेरित किया ।सेवानिवृत्त निदेशक अग्निहोत्री ने के कामराज की ईमानदार व न्याय प्रिय छवि से सभा को आलोकित किया। उमेश बाजपेई ने शांति,अहिंसा के महापुजारी के रूप मे गांधी जी को स्मरण कर मुख्य अतिथि जे पी सिंह का निरंतर संस्थान को प्राप्त सहयोग हेतू आभार व्यक्त किआ। मेजर वी के खरे, न्यासी, गायत्री परिवार शक्तिपीठ, शांतिकुंज ने भी तीनो महापुरुषों के राष्ट्र निर्माण, स्वतंत्रा अंदोलन तथा चरित्र निर्माण मे उनके कार्यों से प्रेरणा प्राप्त करने के लिए प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि जे पी सिंह ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अहिंसा से विजय व विनम्रता से जनसेवा पर विस्तृत व्याख्या करते हुए सभा को बताया कि लाल बहादुर शास्त्री ने कम संसाधनों के बावजूद 1965 के पाक युद्ध मे अपने रणकौशल व दृढ़ इच्छा-शक्ति से भारत को विजय प्रदान करते हुए विश्व मे परचम लहराया। उन्होंने भारत के किसानों को उन्नत कृषि आधारित करने हेतू मुख्य धारा से सम्बद्ध करते हुए “जय जवान जय किसान” का नारा देते हुए कृषि उत्पादन मे आत्मनिर्भर बनाने की पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की। जे पी सिंह ने समर्पण वृद्ध आश्रम तथा नवनिर्मित होलिस्टिक आयुष संस्थान बक्शी का तालाब निर्माण मे पूर्ण सहयोग का आश्वासन प्रदान किया।उन्होंने मनोज कुमार अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ के प्रति भी आश्रमवासियों के लिए चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए अंतर्मन पटल से आभार ज्ञापित किया।समस्त वृद्धजनों ने करतल ध्वनि से आभार व्यक्त किआ। डा ए पी शुक्ल ने सभी मंचासीन व उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए सीएमओ लखनऊ के प्रति साधुवाद प्रकट किआ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *