राज्यमंत्री, ग्रामीण विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

दैनिक इंडिया न्यूज मऊ 

केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के दिए निर्देश । 

 राज्यमंत्री ग्रामीण विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उत्तर प्रदेश श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।

बैठक के दौरान माननीय मंत्री द्वारा ग्रामीण विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की समीक्षा की गई।

उन्होंने जनपद में मनरेगा अमृत सरोवर, वृक्षारोपण, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पात्र व्यक्तियो को अवश्य मिले, किसी भी दशा में सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को दिया जाना है तथा जिन पात्र व्यक्तियों को अभी तक आवास उपलब्ध नहीं हो पाया है उसका सत्यापन कर पात्रता के आधार पर आवास दिलाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का पोर्टल जल्द ही खुल जाएगा जिस पर पात्र व्यक्ति आवेदन कर योजना का लाभ ले सकेंगे।  मंत्री ने सांसद एवं विधायक निधि से कराए गए कार्यों की भी जानकारी ली।

मंत्री  द्वारा एन0 आर0 एल0 एम0 के अंतर्गत समूहों आदि की जानकारी ली। जिस पर डी0 सी0 मनरेगा ने बताया कि जनपद में कुल गठित समूह 6219 है, जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं। समूह की महिलाओं का मानदेय भुगतान न होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए।  मंत्री  ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दें जिससे पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पा सके। उन्होंने कहा कि किसी पद पर होते हुए भी अनियमितता किए जाने पर संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शी तरीके से पहुंचाने में सहयोग करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।

उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता,  जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय,  मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा,  जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी,  डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसके पूर्व माननीय मंत्री  द्वारा अंबेडकर प्राइमरी पाठशाला सरवा विकासखंड कोपागंज में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दी।

उक्त अवसर पर ग्रामवासी एवं पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *