लखनऊ पुलिस त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाने को समर्पित -जे पी सिंह

लखनऊ पुलिस समाज के हर वर्ग के साथ खड़ी है -एसीपी नेहा त्रिपाठी

दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।मा० मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कानून व्यवस्था मे शून्य सहनशीलता की नीति के अंतर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों के प्रत्येक थानों मे होलिकोत्सव व शब-ए-बारात एक साथ पड़ने पर शान्ति समितियों की बैठक हुई। इस क्रम मे महानगर थाने मे क्षेत्रीय शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर नेहा त्रिपाठी ए सी पी,श्री के के त्रिपाठी थानाध्यक्ष महानगर, श्री जे पी सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ गणमान्य सभी वर्गो के सुधीजन उपस्थित रहे।सभी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण मे दोनों त्यौहारों को मनाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत कर सहयोग के लिए आश्वस्त किया।विभिन्न संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय हुआ। श्री जे पी सिंह जी ने सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों से अपील की कि सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता हेतू होलिका दहन मे नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे गोबर निर्मित उपलों का प्रयोग कर वृक्ष बचाने के सकारात्मक प्रयास को सफल बनाएं। प्रायः देखा जाता है कि होलिका दहन के बाद अवशेष लकड़ी स्थलों पर पड़ी रह जाती है ।उपलों के प्रयोग से यह विषय नही रहेगा। नेहा त्रिपाठी जी (ए सी पी) ने नशे मे गाड़ी चलाने, जबर्दस्ती रंग लगाने से बचने तथा शरारती तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिए । श्री के के तिवारी थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सौहार्द विकृत करने वाले शरारती तत्वों को शून्य सहनशीलता के तहत कठोरतम दण्डात्मक करवाई की जाएगी।कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल भी उपलब्ध रहेगा। पुलिस आपकी मित्र है व सदैव समर्पित भाव से सर्वसमाज हित मे तत्पर है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *