धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन, मऊ। राज्य कर विभाग जीएसटी चोरी के खिलाफ मधुबन में कई दिग्गज व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापामारी कर दस्तावेज जब्त किए। इस दौरान जीएसटी विभाग के कार्रवाई से व्यापारियों में हडकंप मचा रहा । नगर पंचायत के गुप्ता गली स्थित रायल वस्त्रालय पर पहुंची जांच टीम ने लगभग दो से तीन घन्टे तक सघन जांच किया ।दस्तावेजों में खामियां पाए जाने पर अपने साथ ले गए। राज्य कर विभाग इस अभियान चला कर कर चोरी के खिलाफ की कार्रवाई में जुटी है । बुधवार दोपहर नगर पंचायत के गुप्ता गली में स्थित रायल वस्त्रालय पर जांच टीम पहुंची । जहां जांच में क्रय विक्रय के कई रसीद अस्पष्ट पाए गए। कर बचाने के लिए दस्तावेजों के साथ हेराफेरी किए जाने पर दस्तावेजों को जब्त कर लिए। विस्तृत जांच के दौरान टीम ने लेखा पुस्तक, वर्तमान स्टाक व अन्य बिन्दुओं पर जांच बाद में किए जाने की बात कहां । इस अवसर पर उपायुक्त राज्य कर विकास सागर ,सहायक आयुक्त अरविंद कुमार पाठक, अभिषेक कुमार सिंह, आशीष मिश्रा ,आलोक गौतम सीटीओ लवकुश ,डीसी रमेश यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहीं ।