दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।विश्व अस्थमा दिवस पर मिडलैंड हॉस्पिटल एण्ड हेल्थकेयर रिसर्च सेंटर व सिप्ला कम्पनी के संयुक्त प्रयास से एक विशाल जनजागरूकता रैली निकाली गई। जेपी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास अवधप्रान्त व डा बी पी सिंह,अध्यक्ष,मिडलैंड हॉस्पिटल व सूर्या चेस्ट फाउण्डेशन ने संयुक्त रूप से रैली का नेतृत्व कर मंदिर मार्ग -कपूरथला-चांदगंज होते हुए ई पार्क महानगर विस्तार मे समाप्त हुई। ई पार्क मे निशुल्क चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर के माध्यम से बड़ी संख्या मे नागरिकों ने श्वांस व फेफड़ों सम्बंधित समस्याओ के लिए जांच कराई व प्रसिद्ध चेस्ट विशेषज्ञ डा बी पी सिंह से निशुल्क सलाह प्राप्त की। इस अवसर पर जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त ने आयोजकों को अस्थमा रोग के लिए जनजागरण व रोग के प्रति सचेष्ट करने के लिए मिडलैंड हेल्थकेयर हॉस्पिटल व सिप्ला कम्पनी को बधाई देते हुए आमंत्रण के लिए हृदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। डा बी पी सिंह ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण , औद्योगिक प्रदूषण एवं जीवन शैली मे बदलाव से इस रोग का बचाव व उपचार किया जा सकता है।जे पी सिंह ने धूम्रपान निषेध के लिए उपस्थित नागरिकों को संकल्पित करते हुए तंबाकू सेवन से दूरी को भी बचाव का सरल मार्ग बताया।
2023-05-02