ब्यूरो / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । जनपद के फतेहपुर मण्डाव व्लाक के तिनहरी ग्राम में मनरेगा योजना के अन्तर्गत कराये गये कार्यों की शिकायत पर लोकपाल विनीता पाण्डेय नें स्थलीय निरीक्षण किया । शिकायतकर्त्ता राकेश तिवारी नें योजनात्तर्गत हुए कार्यों का निरीक्षण कराया । मौंके पर बहुत लोग इकट्ठे ,थे कई लोगों के बयान भी नोट किये गये । कई ग्रामीणों की यह शिकायत भी नोट की गई कि कार्य करने के उपरान्त उनके खाते में मजदूरी का पैसा नहीं जाता है । मौंके पर ग्राम प्रधान श्रीमती रम्भा देवी के उपस्थित न होने के कारण उनका बयान नहीं नोट हो सका । उनके पति श्री राम भवन उपस्थित मिले और जांच में पूर्ण सहयोग किये । झारखण्डी बाबा के पोखरे की खुदाई में भी शिकायत की गई थी कि कार्य मानक के अनुरूप नहीं कराया गया है परन्तु मानक बता पाने में शिकायत कर्त्ता असमर्थ रहा और बताया कि जनसूचना मांगी गयी है मिल जाने पर मानक उपलब्ध करा दिया जायेगा , जिन मजदूरों नें कार्य किया था उन्होंने भी अपना बयान नोट कराया । प्रधान के उपस्थित न होने पर लोकपाल विनीता पाण्डेय नें ऐतराज जताया | जाते हुए उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों और शिकायत कर्त्ता राकेश तिवारी से कहा कि न्याय होगा और दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया जायेगा ।