दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।डा एस सी त्रिवेदी मातृ एवं शिशु मेमोरियल ट्रस्ट हास्पिटल,अलीगंज लखनऊ को एल आई सी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड द्वारा पच्चीस लाख कीमत का अति उच्च तकनीक का प्री मैच्योर शिशु सुरक्षा वेंटिलेटर प्रदान किया गया। इस अवसर पर एल आई सी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री वाई विश्वनाथ गौड,श्री गुरमीत सिंह परमार,क्षेत्रीय प्रबंधक, श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यास अवधप्रान्त श्री अनिल कुमार चैयरमैन केन्द्रीय औद्योगिक ट्रिब्यूनल, डा राजेन्द्र प्रसाद जी सेवानिवृत्त निदेशक, पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की गरिमामय उपस्थित मे दीप प्रज्वलन कर विधिवत लोकार्पण किया।श्री गौड जी ने उपस्थित समुदाय को सम्बोधित कर बताया कि संस्था निरंतर सामाजोपयोगी कार्यों मे सी एस आर के द्वारा विभिन्न योजनाओं मे सहयोग देते हुए स्वास्थ्य, चिकित्सा, व शिक्षा के क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग दे रही है। श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त ने एल आई सी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के इस सुधी प्रयास के लिए आभार व्यक्त करते हुए अपेक्षा की कि विभिन्न सामाजिक वर्गों के हित मे अंतिम स्थान पर स्थित व्यक्तियों को उनके निवास पर मोबाइल एम्बुलेंस के द्वारा चिकित्सीय नवाचार से सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने पर प्रकाश डाला।श्री अनिल कुमार जी चैयरमैन केन्द्रीय औद्योगिक ट्रिब्यूनल ने भी एस सी त्रिवेदी मातृ व शिशु मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों हेतू डा अभिषेक शुक्ल न्यासी को शुभकामनाए प्रेषित कर उनके प्रयासो की प्रशंसा की। डा अमिता शुक्ल व डा अभिषेक शुक्ल जी को श्री वाई विश्वनाथ गौड प्रबंधनिदेशक, श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त द्वारा पुष्प गुच्छ दे उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया।चिकित्सालय निरीक्षण व पीडियाट्रिक्स अति उच्चीकृत वेंटिलेटर केन्द्र का रिबन काट कर मुख्य अतिथि श्री गौड जी ने समाज को समर्पित किया। डा राजेन्द्र प्रसाद जी ने समय पूर्व प्रसव जनित नवजात शिशुओं के लिए इस विशिष्ट जीवन रक्षक वेंटिलेटर के महत्व को समझाते हुए एल आई सी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड को आभार प्रकट कर भविष्य मे भी सहयोग की अपेक्षा की।
2023-02-25