दैनिक इंडिया न्यूज हरदोई।श्री बालाजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने अपने संदेश में कहा है कि होली का अपना सांस्कृतिक महत्व है। इससे एक ऐसे प्राकृतिक परिवेश की रचना होती है, जो मधुमय व रसमय है। होली एक ऐसा अद्वितीय पर्व है जो सृजन के बहुआयामों से जुड़ा होने के साथ-साथ सामुदायिक बहुलता के आयाम से जुड़ा हुआ है। यह पर्व हमें राष्ट्रीय एकता, आपसी सौहार्द एवं भाई-चारा बनाये रखने के साथ ही भारतीय संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा देता है।
उंन्होने अपने संदेश में कहा होली भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में मनाए जाने वाले सबसे हर्षित और रंगीन त्योहारों में से एक है। यह एक ऐसा समय है जब लोग अपने मतभेदों को भुलाकर एक साथ आते हैं और प्यार, आनंद और खुशियां फैलाते हैं। जैसा कि हम इस वर्ष होली मनाते हैं, हमारा जीवन इस त्योहार की तरह ही जीवंत और रंगीन हो। होली के रंग हम सभी को करीब लाएं, और हम सभी को अपने प्रियजनों की संगति में खुशी और शांति मिले। आइए होली की भावना को अपनाएं और इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ स्थायी यादें बनाने का समय बनाएं। सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
श्री बालाजी हॉस्पिटल जिला सहकारी हॉस्पिटल रोड जनपद हारदोई